Vivo Y71i फेस अनलॉक फीचर के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 8991 रुपये

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने इस वर्ष अप्रैल में Vivo Y71 लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसका डाउनग्रेड वेरिएंट Vivo Y71i भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस बात की जानकारी मुंबई आधारित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी है। महेश टेलिकॉम ने इसके फीचर्स को लेकर एक ट्वीट भी किया है।

यह फोन FunTouch OS 4.0 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करेगा। इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही 5.99 इंच का फुल-व्यू डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1440 और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.0 अपर्चर और एचडीआर मोड के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही f/2.2 अपर्चर और एआई ब्यूटी फीचर्स के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3360 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

इससे पहले लगभग इसी कीमत में Micromax Canvas 2 Plus (2018) लॉन्च किया गया था। ये दोनों फोन्स भारतीय मार्केट में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com