Vivo V20 को इस साल की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यूजर्स इस स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और दमदार परफॉर्मेंस क्षमता दी गई है। कम कीमत के साथ यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर लिस्ट हो गया है। लेकिन बता दें कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत में हुई कटौती को लेकर कोई घोषणा नहीं की है और कंपनी की साइट पर ये अभी भी पुरानी कीमत के साथ लिस्टेड है।
Vivo V20: नई कीमत
Vivo V20 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 2,000 रुपये की कटौती के साथ 22,990 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 24,990 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को 27,990 रुपये की कीमत के बजाय 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन सनसेट मेलॉडी, मिडनाइट जेज़ और मूननाइट सोनाटा कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo V20: स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V20 स्मार्टफोन को भारत में Snapdragon 720G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है और यह एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1080 x 2400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo V20 स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी सेंसर 48MP को है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 44MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।