भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमत को कम किया है. इसी क्रम में Vivo ने भी अपने V15 Pro की कीमत में कटौती कर दी है. फोन के सभी वेरिएंट्स को 3,000 रुपये कम कर दिया गया है.
कटौती के बाद फोन को 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन को टोपज ब्लू और रूबी रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा. नई कीमत के साथ फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है.
Vivo V15 Pro की नई कीमत की तो फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट को 26,990 रुपये के बजाय 23,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट को 29,990 रुपये के बजाय 26,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. दोनों ही वेरिएंट को 3,000 रुपये कम में उपलब्ध करा दिया गया है.
यह फोन कई खासियतों के साथ लॉन्च किया गया था। तो चलिए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स:नई कीमत Vivo V15 Pro को खरीदने के लिए यूजर्स Amazon पर जा सकते हैं। ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ यह फोन बेस्ट बाय साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 5.0 उपलब्ध कराया है. इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई है. 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 6.39 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल 1080 x 2340 रेजोल्यूशन दिया गया है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपज्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GD1 शूटर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 4G LTE, ड्यूल सिम स्लॉट और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है.