चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो 12 जून यानी आज एक नया फोन Vivo Nex लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Vivo Nex से जुड़ी कई जानकारियां इससे पहले सामने आई हैं। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें फोन के वैरिएंट और कीमत के बारे में बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को 256 जीबी वैरिएंट के साथ पेश किया जाएगा।
जानें फोन के बारे में अन्य जानकारियां:
फोन की शुरुआती कीमत 3798 चीनी युआन यानी करीब 40,000 रुपये है। इस वैरिएंट में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। वही, दूसरा वैरिएंट प्रीमियम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा जिसकी कीमत 4,498 चीनी युआन यानी करीब 47,300 रुपये होने की उम्मीद होगी। खबरों की मानें तो इस वैरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। आपको बता दें कि Vivo Nex का एक शॉर्ट हैंड्स ऑन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में 6 जीबी रैम वैरिएंट को दिखाया गया है। साथ ही फोन में न्यूनतम बेजल और ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा भी मौजूद है।
OnePlus 6 और Honor 10 से होगा मुकाबला:
अगर Vivo Nex इसी कीमत में लॉन्च होता है तो उसका सीधा मुकाबला कीमत के आधार पर OnePlus 6 और Honor 10 से होगा।
OnePlus 6: फोन का डिस्प्ले साइज 6.28 इंच है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6/8 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 20 और 16 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 एमपी का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने का काम 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन के 6 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 8 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।
Honor 10: फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में किरिन 970 चिपसेट के साथ 6 जीब रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल और दूसरा 24 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 24 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। फोन को बैकअप देने का काम 3400 एमएएच की बैटरी करती है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 32999 रुपये रखी गई है।