वीवो अपनी T Series में एक नया फोन ला रहा है। वीवो भारत में Vivo T3 Pro 5G फोन को लॉन्च कर रहा है। इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ है। इसी के साथ जहां अभी तक इस फोन के जल्द लॉन्च होने की जानकारी मिल रही थी अब इस फोन की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। वीवो अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस फोन को अगस्त में ही लॉन्च कर रहा है।
कब लॉन्च होगा Vivo T3 Pro 5G
Vivo T3 Pro 5G को कंपनी 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन सेगमेंट का सबसे पहला कर्व्ड फोन होगा। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि इस फोन का डिस्प्ले ब्राइट होगा।
फोन के डिस्प्ले को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन आई प्रोटेक्शन के साथ 120hz रिफ्रेश रेट कर्व्ड स्क्रीन, एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा। फोन 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
वे लोग जिन्हें, पतले फोन भाते हैं, उन्हें वीवो का नया फोन पसंद आ सकता है। कंपनी का कहना है कि नया फोन 0.749cm अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ लाया जा रहा है। फोन को सैंडस्टोन ऑरेंज कलर में लाया जा रहा है।
कंपनी ने टी सीरीज में Vivo T3 Lite 5G को लॉन्च किया था। इस फोन को 27 जून को भारत में लॉन्च किया गया था। फोन 50MP Sony कैमरा के साथ लाया गया था। इस फोन की कीमत की बात करें तो डिवाइस 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया था। बैंक ऑफर के साथ फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था।