सोशल मीडिया के दौर में कई चैलेंज वायरल होते रहते हैं. अब तक आपने कई ऐसे अजीब चैलेंज सुन लिए होंगे जो बेहद ही अजीब होते हैं और सुनने के बाद आपको भी हैरानी होती होगी और सोचते होंगे कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है. ऐसे ही हम ’10 ईयर चैलेंज’, ‘कीकी चैलेंज’, ‘फिटनेस चैलेंज’, ‘आइस बकेट चैलेंज’ के बारे में तो जानते ही हैं.
अब एक और चैलेंज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसका नाम है- ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ चैलेंज (Mere Khwabon Mein Jo Aaye Challenge). सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं जिनके बैकग्राउंड में शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का गाना ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ बज रहा है.
यूजर्स ने #MKMJAChallenge के साथ कई वीडियोज शेयर किए हैं. वीडियोज बेहद ही मजेदार है और जब आप इसे देखेंगे, तब आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. ऐसे कई वीडियो आपको इंटरनेट पर मिल जायेंगे जो वायरल हो रहे हैं. यहां देखें वीडियो.
https://twitter.com/iampunit/status/1165026539907338240