विजय हजारे ट्रॉफी में आज कुल मिलाकर 9 मैच खेले गए। ग्रुप ए, सी और डी से 3-3 मैच खेले गए, जिसमें कई खिलाड़ियों के अपने प्रदर्शन ने प्रभावित किया। आइये एक नजर डालते हैं राउंड अप पर: ग्रुप ए-पंजाब बनाम रेलवे
ग्रुप ए में बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में रेलवे ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने मनन वोहरा (143) रनों की बदौलत 280 रन का स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह ने भी 35 रनों की पारी खेली। रेलवे की टीम ने इस लक्ष्य को महज 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अरिंदम घोष ने नाबाद 89 रन बनाए।ग्रुप ए-असम बनाम हरियाणा
अलूर में खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने असम को 86 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 9 विकेट पर 323 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान रजत पालीवाल ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। असम की टीम जवाब में 6 विकेट पर 237 रन ही बना पाई। हर्षल पटेल ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए।
ग्रुप ए में बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में रेलवे ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने मनन वोहरा (143) रनों की बदौलत 280 रन का स्कोर खड़ा किया। युवराज सिंह ने भी 35 रनों की पारी खेली। रेलवे की टीम ने इस लक्ष्य को महज 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अरिंदम घोष ने नाबाद 89 रन बनाए।ग्रुप ए-असम बनाम हरियाणा
अलूर में खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने असम को 86 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 9 विकेट पर 323 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान रजत पालीवाल ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। असम की टीम जवाब में 6 विकेट पर 237 रन ही बना पाई। हर्षल पटेल ने 51 रन देकर 3 विकेट लिए।
ग्रुप ए-बड़ौदा बनाम ओडिशा
बड़ौदा ने ओडिशा को 57 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने कृनाल पांड्या के ताबड़तोड़ 84 रनों की बदौलत 317 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ओडिशा ने 46.4 ओवर में 260 रन बनाकर आउट हो गई। कृनाल पांड्या ने गेंदबाजी में भी 1 विकेट निकाला।