टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गुरुवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की नकल करने नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हार्दिक पांड्या अपनी लोअर बैक की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर थे। मगर अब पांड्या चोट से उबरते नजर आ रहे हैं और अब वह अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कैम्प में नेट प्रैक्टिस करते नजर आए।
पांड्या ने नेट में अपनी बल्लेबाजी अभ्यास का एक विडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस विडियो में वह धोनी का जाना पहचाना ‘हेलिकॉप्टर शॉट’ खेलते नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है और खुशी का इमोजी बनाते हुए पूछा है, ‘बताओ मेरे इस शॉट के पीछे किसकी प्रेरणा है।’ इसके बाद इमोजी में उन्होंने हेलिकॉप्टर बनाते हुए खुद ही इसका जवाब भी दे दिया है।
बता दें 23 मार्च से आईपीएल शुरू होगी और इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप मिशन में उतरेगी। इस बार फैन्स को पांड्या से उम्मीद होगी कि उनका यह हेलिकॉप्टर शॉट आईपीएल के साथ-साथ वर्ल्ड कप में भी दिखाई दे।
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वन-डे सीरीज में पांड्या भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के बाद वन-डे सीरीज में हार झेलनी पड़ी। कंगारुओं ने दिल्ली वन-डे में भारत को 35 रन से हारकर पांच मैचों की वन-डे सीरीज 3-2 से अपने नाम की।
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1106076585726226433