जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद से ही पाकिस्तान की बौखलाहट में है। पाकिस्तान एलओसी(LoC) पर लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। कुछ आतंकियों के PoK के रास्ते घुसपैठ की कोशिश भी है। इस बीच इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है।
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पाकिस्तान की ओर से किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर कहा है कि सीमा पर सुरक्षाबल हाई अलर्ट है और हम किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। पाकिस्तान को किसी भी माकूल जवाब के लिए हम तैयार है।
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान, भारत से द्विपक्षीय संबंध खत्म करने में लगा हुआ है।इस बीच खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा है।
https://twitter.com/ChinarcorpsIA/status/1159556740741865472
इस बीच इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने चेतावनी दी है कि अगर पाक की ओर से घाटी में कोई भी शांति भंग करने के लिए आएगा तो इसका अंजाम उसे भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
भारतीय सेना के इस करारे जवाब के बाद पाकिस्तानी सेना भी सामने आई, पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने शुक्रवार को ट्वीट में इस बयान को मिसाल के तौर पर ‘कैसस बेली’ का प्रयास बताया, जो अनिश्चित स्थिति से ध्यान हटाने के लिए एक दुस्साहस प्रयास के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
‘कैसस बेली’ एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है ‘एक अधिनियम या घटना जो युद्ध को सही ठहराने के लिए उकसाती है या इसका उपयोग किया जाता है।’