आपने ये बात जरूर सुनी होगी कि शिकार भी कभी कभी शिकार हो जाता है..हां, ऐसा ही एक खतरनाक कोबरा के साथ हुआ है. जो आया था शिकार करने और हो गया खुद शिकार. घटना जलपाईगुड़ी की है.
अभी-अभी: आई बड़ी खबर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पद से देगे इस्तीफा…
जहां काफी कोबरा पाए जाते हैं. रात चुपचाप कोबरा पक्षियों के पिंजरे में घुस तो गया. पक्षियों को शिकार बनाकर पेटपूजा की लेकिन बाहर आने में नानी याद आ गई..सारी कोशिश के बाद भी निकल नहीं पाया.
पड़ गए जान के लाले
कोबरा ने पिंजरे में घुसकर दो पक्षियों को अपना शिकार बनाया. मुसीबत तब शुरू हुई जब पेट भरकर बाहर निकलने की कोशिश की. गर्दन तो किसी तरह बाहर निकाल गई लेकिन बाकी हिस्सा फंस गया. लाख कोशिश के बाद भी नहीं निकला बल्कि गर्दन भी ऐसी फंसी कि जान के लाले पड़ गए.
शिकारी हुआ शिकार
कोबरा ने हर तरह की कोशिश की. कभी पूंछ को निकाल कर देखा तो कभी खुद को मोड़ा-मरोड़ा और घुमाया. सारे जतन बेकार गए. सुबह जब गांव के लोगों ने पिंजरे में फंसे कोबरा को देखा तो वन विभाग को सूचित किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक वनकर्मी ने पहले उसकी गर्दन को आजाद किया. उसे कुछ राहत दी. फिर उसे झोली में कैद कर लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal