VIDEO: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने लिया गजब कैच

आईपीएल-10 का 48वां मैच राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। लेकिन मैच में डेविड वॉर्नर जीत के लिए पूरा दमखम लगाते हुए नजर आए, लेकिन उनके एक कैच ने सबको उनका दीवाना बना दिया। दरअसल मुंबई की पारी का छठां ओवर चल रहा था और स्कोर था 36/2।

VIDEO: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने लिया गजब कैच

क्रीज पर थे रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल। गेंदबाजी करने आए सिद्धार्थ कौल की गेंद पर पार्थिव पटेल एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन बाउंड्री पर खड़े हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने दौड़ते हुए गेंद को लपक लिया। वॉर्नर की शानदार फील्डिंग देख हर कोई उनका कायल हो गया। हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए सिद्धार्थ कौल ने 24 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार 2, जबकि मोहम्मद नबी और राशिद खान 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

हालांकि हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। टीम को दूसरे ही ओवर में कप्तान वॉर्नर (6) के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद शिखर धवन ने 46 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 62 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने ऑनरीकेज (44) के साथ मिलकर 91 रन की साझेदारी की। वहीं बात अगर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की करें तो मिचेल मैक्कलेनघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह सिर्फ 1-1 विकेट लेने में ही कामयाब रहे।

वहीं पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई इंडियन्स को महज 4 रन के स्कोर पर लेंडन सिमंस (1) के रूप में जल्द झटका लग गया था। इसके बाद नितीश राणा भी 9 रन बनाकर चलते बने। हालांकि पार्थिव पटेल ने 23 रन की पारी जरूर खेली। इसके बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच 50 रन की साझेदारी हुई, जिसने मुंबई इंडियंस को काफी हद तक संभाला। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 67 रन बनाए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com