दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के बीच उस वक्त खलबली मच गई जब उनसे कहा गया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उन्हें विमान से उतरना होगा।
यह सभी यात्री एयर फ्रांस की उड़ान संख्या एएफ 225 में सवार हुए थे। यह फ्लाइट दिल्ली से पेरिस जाने के लिए तैयार थी, तभी एयर फ्रांस के कर्मचारियों ने घोषणा करते हुए कहा कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी है इसलिए विमान में सवार 26 यात्री उतर जाए। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयर फ्रांस के स्टाफ यात्रियों से अपने सामान के साथ विमान से उतर जाने के लिए कहते हैं। साथ ही कहा कि कुछ यात्रियों का सामान उतरने के बाद ही विमान उड़ान भर सकेगा। ऐसे में जरुरी है कि कुछ यात्री विमान से उतर जाएं ताकि विमान उड़ान भर सके।
उन्होंने यह फैसला यात्रियों को अपनी इच्छा से करने के लिए कहा। पहले तो यात्रियों को समझ नहीं आया कि यह सब क्या हो रहा है। बाद में वह खुद ही विमान से उतर गए। बता दें कि यह घटना मंगलवार आधी रात की है।
#WATCH Staff of Air France flight AF225 from Delhi to Paris asks 26 passengers to voluntarily disembark, as their checked-in luggage would need to be offloaded for the plane to be able to take off, due to a technical problem. pic.twitter.com/LKw5Csq7IE
— ANI (@ANI) July 10, 2019