
छिंदवाड़ा: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि दिल्ली सराय रोहिल्ला से छिंदवाड़ा आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में भयानक आग लग गयी है. बताया गया है कि छिंदवाड़ा आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में बुधवार शाम छह बजे आग की यह घटना हुई है. जिसमे आग की वजह से पूरी बोगी जलकर खाक हो गयी है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने के बारे में जानकारी नही मिली है. वही बोगी में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे है.
आग की यह घटना ट्रेन की जनरल बोगी में हुई है. जिसमे ट्रेन ग्वालियर के एक स्टेशन से पहले सिकरौदा पहुँचने के दौरान यह घटना घटित हुई है. आग लगने के बाद बोगी को काटकर अलग किया जा रहा है. जिसके बाद ट्रैन को छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया जाएगा. आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal