कुत्ते जैसा वफादार जानवर और कोई नहीं माना जाता है। एक कुत्ता अपने मालिक के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। अपनी जान तक दे सकता है। कुत्ते की. वफादारी का ऐसा ही एक मामला बिहार के सीवान जिले में देखने को मिला है, जहां एक कुत्ते ने अपनी जान देकर अपने मालिक को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। कुत्ते की इस वफादारी को देख लोगों की आंखों से आंसू बहने लगे।

घटना सीवान जिले के महाराजगंज की है जहां एक कुत्ते ने रात में मालिक के घर में घुसे बिषैले सर्प से लड़ते-लड़ते सांप को भी मार डाला और विषैले सांप के काटने से खुद भी मर गया। अगले दिन सुबह जब घर के सभी लोग जागे तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे के बाहर उनका कुत्ता मरा पड़ा था और वहीं दूसरी तरफ जहरीला सांप भी मरा पड़ा था और जमीन पर खून के छींटे पड़े थे।
महाराजगंज नगर पंचायत के कपिया निजामत में निजामत निवासी मुकेश पांडेय के इस कुत्ते ने वफादारी की मिसाल कायम की है। रात में घर के सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे कि तभी एक विषैला सांप कहीं से दरवाजे के पास आ गया और घर में घुसने की कोशिश करने लगा।
दरवाजे के बाहर सो रहे पालतू कुत्ते की नजर सांप पर पड़ी। वह सांप पर टूट पड़ा और दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। मालिक के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए सांप से कुत्ता तब तक लड़ा जब तक उसने अपनी जान ना गंवा दी। लेकिन अपनी जान देने से पहले कुत्ते ने सांप को भी मार डाला और अपने मालिक और उसके परिवार की जान बचा ली। सुबह जब घर के लोग जगे तो अपने प्यारे कुत्ते की मौत देखकर रो पड़े। दरवाजे के पास जो भी गुजर रहा था ये दृश्य देखने और पूरी कहानी जानने को रुक जाता था।
कुत्ते की वफादारी#loyaldog pic.twitter.com/szXbKT6tmU
— kajal lall (@lallkajal) August 2, 2019
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal