करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग पूरी करने के बाद, इन दिनों कई इवेंट्स में नजर आ रही हैं. हाल ही में करीना, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो का हिस्सा बनने सिंगापुर पहुंचीं. इस शो में करीना कपूर के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा और एक्टर कार्तिक आर्यन भी मौजूद थे. इसी इवेंट की एक पार्टी का एक वीडियो कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में कार्तिक ने कुछ ऐसा किया है कि करीना के कई फैन्स को सैफ की चिंता होने लगी है. कुछ फैन्स ने तो इस वीडियो में सैफ को टैग करने की भी धमकी दी है.
दरअसल कार्तिक आर्यन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कार्तिक, करीना के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. सेल्फी अंदाज में बने इस वीडियो में यह दोनों फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के गाने ‘बन जा तू मेरी रानी’ पर मूव्ज करते दिख रहे हैं. ऐसे में फैन्स को कार्तिक का करीना को अपनी ‘रानी’ बनाने का यह ऑफर कतई पसंद नहीं आया है.
कार्तिक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर बुधवार दोपहर में शेयर किया था, जिसे अभी तक 9,36,032 (खबर लिखे जाने तक) व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो के लिए कार्तिक और करीना को काफी तरीफें भी मिली हैं. बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान दोनों ही सोशल मीडिया पर नहीं है. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का यह शो इस हफ्ते की शुरुआत में हुआ था, जिसमें करीना खूबसूरत लहंगे में नजर आईं. वहीं कार्तिक ब्लू कलर के बंधगले और पैंट में नजर आए. कार्तिक ने इस शो के कई फोटो शेयर किए हैं.
बता दें कि कार्तिक इन दिनों फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
देखे विडियो:-
https://www.instagram.com/p/Bg27KYwhwJ0/?taken-by=kartikaaryan
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal