VIDEO: एरोन फिंच रनआउट हुए, तो उतारा गुस्सा ड्रेसिंग रूम में ऐसे…

आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने

शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। इस मैच में शिखर धवन ने शतक बनाया, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्द्धशतक बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन कूल्टर नाइल को एक-एक विकेट मिला, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने दो विकट चटकाए।

353 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने 35 गेंदों पर 36 रन बनाए और वह रन आउट हो गए। वह उस समय रन आउट हुए जब वह बड़े स्ट्रोक्स लगा रहे थे। भारत के लिए यह ब्रेकथ्रू था। डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने खतरनाक रन लेने की कोशिश की और फिंच रन आउट हो गये। दोनों एक रन ले चुके थे, लेकिन दोनों ने दूसरा रन लेने की कोशिश की। केदार जाधव ने गेंद हार्दिक पांड्या की तरफ फेंकी और पांड्या तैयार थे और उन्होंने बेल्स गिरा दिए। उस समय फिंच क्रीज से बहुत दूर थे। इसके बाद फिंच गुस्से में ड्रेसिंग रूम गए और विंडो को अपने बल्ले से स्मैश किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com