VIDEO: एमएस धोनी बने टीम इंडिया के ‘ड्राइवर’, केदार जाधव- ऋषभ पंत को कराई ‘हमर’ की सवारी

भारतीय टीम वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से तीसरे मुकाबले के रांची पहुंच गई है. रांची, एमएस धोनी (MS Dhoni) का घरेलू शहर है. इसी वजह से टीम इंडिया जब से रांची पहुंची है, तब से एमएस धोनी की चर्चा तेज हो गई है. इसकी कई वजह हैं. पहली, यह शुक्रवार को होने वाला वनडे, रांची में धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है. दूसरी, धोनी ने जेएससीए स्टेडियम में अपने नाम पर बने धोनी पवेलियन का उद्घाटन करने से बड़ी विनम्रता से इंकार कर दिया. तीसरी, जब वे रांची पहुंचे तो अपनी कार ‘हमर’ पर साथी क्रिकेटरों को सवारी भी कराई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार (8 मार्च) को खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया बुधवार को रांची पहुंची. रांची में पहुंचते ही महेंद्र सिंह धोनी अपने रंग में नजर आए. उन्होंने एयरपोर्ट पर अपनी ‘हमर’ कार मंगा रखी थी. ऑस्ट्रेलिया के सभी और टीम इंडिया ज्यादातर खिलाड़ी बस से निकले. लेकिन धोनी एयरपोर्ट से ही अपनी हमर गाड़ी में निकले.

एयरपोर्ट से धोनी के हमर में टीम इंडिया की सवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुया है. धोनी के साथ पहले वनडे में विनिंग साझेदारी करने वाले केदार जाधव आगे की सीट पर जा बैठे. वैसे ऋषभ पंत भी सामने वाली सीट पर बैठेने की जुगत में थे, लेकिन जाधव ने बाजी मार ली. टीम के बाकी खिलाड़ी एक -एक कर पीछे बैठे. धोनी टीम इंडिया के ड्राइवर बने और साथी खिलाड़ियों का अपने शहर में स्वागत किया. 

37 साल के एमएस धोनी ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में अब तक तीन मैच खेले हैं. वे यहां चौथी बार उतरेंगे.  दुनियाभर में अपनी विस्फोटक पारी खेलने वाले धोनी रांची में कभी भी अपनी चमक नहीं बिखेर सके हैं. उन्होंने यहां जो तीन मैच खेले हैं, उनमें से एक में भारत जीता है और एक में उसे हार मिली है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2103 में खेला गया मैच रद्द हो गया था. धोनी अपने घरेलू मैदान पर तीन मैचों की दो पारियों में सिर्फ 21 रन बना सके हैं.

https://www.instagram.com/p/BuqatYHnER2/?utm_source=ig_embed

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com