विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन्स डे अकेले-अकेले मनाना पड़ेगा। इस बात से उनके फैन्स भी बेहद दुखी हैं। लेकिन ‘विरुष्का’ का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद ना सिर्फ उनके फैन्स, बल्कि हर कोई एक ही बात बोल रहा है, ‘भई जोड़ी हो तो ऐसी।’
विरुष्का का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये दोनों वीडियोज मुंबई में हुए उनके शादी के रिसेप्शन का है। रिस्पेशन पार्टी के दौरान इस लव कपल ने जो डांस किया वह किसी ‘कपल गोल’ या ‘रिलेशनशिप गोल’ से कम नहीं है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने डांस की शुरुआत तो बॉलरूम स्टाइल से की। लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही माहौल सेट हुआ, दोनों ने फ्रीस्टाइल ठुमके लगाने शुरू किए।
दिसंबर की ठंड में विराट कोहली ने ऐसा डांस किया कि वह पसीने-पसीने हो गए। देखिए यह रोमांटिक डांस वीडियो-