मोटोरोला के स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन मोटो के कई स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रहा है। बता दें कि यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। यानी डिस्काउंट के साथ आप मोटोरोला के फोन को 13 फरवरी से 15 फरवरी 2018 के बीच ही खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं जानते हैं कौन-से फोन पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?
Moto G5
यह फोन आपको सिर्फ 8,499 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3 GB रैम, 16 GB स्टोरेज, फिंगरप्रिंट सेंसर, 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.0 , स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4G LTE और 2800mAH की बैटरी है।
Moto G5 Plus
इस फोन को आप 6 हजार रुपये की कटौती के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल में आपको यह फोन 10,999 रुपये में मिल जाएगा। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2GHz स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4GB रैम 32GB इंटरनल मेमोरी, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और 3000mAh की बैटरी है।
Moto G5S
यह फोन 2 हजार रुपये की छूट के साथ 11,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन में 16MP का रियर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट, 4GB रैम, 32GB स्टोरेज, 5.2 इंच की डिस्प्ले, 4G+4G, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3000mAH की बैटरी है।
इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन सेल में यह 13,999 रुपये में मिल रहा है। साथ ही एक्सचेंज पर 2 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इस फोन में 13+13MP डुअल रियर कैमरा, 85 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4GB रैम, 64GB रैम, 5.5 इंच की डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3000mAH की बैटरी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal