रेलवे रिक्रूटमेंट रायबरेली की मार्डन रेल कोच फैक्ट्री में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. जो कैंडिडेट्स मार्डन रेल कोच फैक्ट्री में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करना चाहते हैं वे mcf.indianrailways.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए चयन लिखित्त परीक्षा और इंटरव्यू नहीं लिया जायेगा.
पदों की संख्या- 110 पद
पदों का विवरण-
फिटर- 55 पद
इलेक्ट्रिशियन- 35 पद
वेल्डर- 20 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि- 3 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-1 दिसंबर 2020
आयु की गणना की तिथि- 1 दिसंबर 2020
मेरिट सूची जारी करने की संभावित तिथि-15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020
शैक्षिक योग्यता:
ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास एवं संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा किया हो.
आयु सीमा:
ट्रेड अप्रेंटिस के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की आयु कम से कम 15 और अधिक से 24 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 दिसंबर 2020 से की जाएगी.एससी, एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क:
सामान्य सहित अन्य उम्मीदवार के लिए- 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस व महिला वर्ग के कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है.
ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड किये जाने वाले ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स
- जन्मतिथि के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट.
- 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट.
- अगर उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग कैटेगरी से है तो उसका प्रमाणपत्र
- चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर होगा. चयन के लिए 10वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट बनाई जायेगी.
- अगर दो या उससे अधिक कैंडिडेट्स के बराबर मार्क्स होंगें तो अधिक उम्र वाले को वरीयता दी जाएगी.