भारत लगातार इस बात को कहता आया है कि पाकिस्तान अपनी ज़मीन से हिंदुस्तान के खिलाफ आतंक की नीति को बढ़ावा दे रहा है. और इसके कई सबूत भी पेश किए जा चुके हैं. अब अमेरिका ने भी भारत की इस बात को माना है.
ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें महत्वपूर्ण आतंक रोधी कदमों के लिए भारत की सराहना की और कहा कि पाकिस्तानी आतंकी समूह भारत में अपने हमले जारी रखे हुए हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट ‘कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म’ में कहा कि भारतीय नेतृत्व ने घरेलू स्तर पर आतंकी हमलों को रोकने और अमेरिका तथा समान विचारधारा वाले देशों के साथ मिलकर आतंक के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प व्यक्त किया है.
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘भारत लगातार हमले झेलता रहा, पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर से और आदिवासी तथा माओवादियों की तरफ से भी, भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से होने वाले हमलों का जिम्मेदार ठहराया.
गौरतलब है कि मुंबई हमला हो या फिर पठानकोट हर बार ये साफ हुआ है कि पाकिस्तान से आए हुए आतंकियों ने ही इसे अंजाम दिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal