मानवाधिकार विभाग अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट में मानवाधिकार हनन को लेकर भारत की आलोचना की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा मानवाधिकार का हनन किया गया है. रिपोर्ट में अलगाववादी बगावती ताकतों और आतंकियों द्वारा दुराचार की गंभीर घटनाओं को अंजाम दिए जाने की भी काफी निंदा की गई है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में प्रकाशित हुई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन पर नागरिक अधिकारों को खत्म करने और मीडिया पर हमला करने के आरोप लग रहे हैं. 
अमेरिका के वाशिंगटन में वर्ष 2017 की मानवधिकार रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें लापता होने की घटना, न्याय के लिए हत्या, यातना, पुलिस और सुरक्षा बलों के दुराचार, मनमाने ढंग से गिरफ्तार करने व हिरासत में लेने के मामले, दुष्कर्म, कारावास में सख्त व जान को खतरा पैदा करने वाले हालात व मुकदमा चलने से पहले हिरासत की लंबी अवधि के मामले में मानवाधिकार हनन का उल्लेख किया गया है.
जारी की गई इस रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया है कि जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और माओवाद प्रभावित इलाकों में अलगाववादी बगावती ताकतों और आतंकियों ने दुराचार की गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया. इन घटनाओं में सैन्य बल के जवानों, पुलिस, सरकारी अधिकारियों और आम नागरिकों की हत्या की गई और उन्हें प्रताड़ना दी गईं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal