UPSC ने निकालीं 463 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें Apply

नई दिल्ली  यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (I), 2017 के तहत 463 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

vdd6 लास्ट डेट: 2 दिसंबर

वेबसाइट: www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in

वैकेंसी –

इंडियन मिलिट्री अकेडमी, देहरादून-144 (डीई) कोर्स कमेंसिंग जनवरी 2018: 150 पद

इंडियन नेवल अकेडमी एजिमाला कोर्स कमेंसिंग इन जनवरी, 2018 एग्जीक्यूटिव: 45 पद

एयर फोर्स अकेडमी हैदराबाद (प्री फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स कमेंसिंग इन फरवरी 2018: 32 पद

ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी, चैन्ने-107 एसएससी (मेन), (एनआईटी) कोर्स कमेंसिं अप्रैल 2018: 225 पद

ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी, चैन्ने 21 एसएससी विमन (नॉन टेक्निकल) कोर्स कमेंसिंग इन अप्रैल 2018 : 11 पद

एलिजिबिलटी: आईएमए एंड ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी: डिग्री या समकक्ष।

इंडियन नेवल अकेडमी: इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष।

एयर फोर्स अकेडमी: डिग्री (फिजिक्स एंड मैथमेटिक्स 10+2 लेवल) या इंजीनियरिंग में बैचलर।

 एज लिमिट: 20-24 साल तक

ऐसे करें अप्लाई: वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर वेरियस एग्जामिनेशन ऑफ यूपीएससी पर क्लिक करें। ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com