लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 23 नवंबर से सभी विश्वविद्यालयों को खोलने का ऐलान कर दिया है। यूपी सरकार के मुख्यसचिव आर के तिवारी ने इस संबंध में जिलों के सभी अधिकारियों और सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भी आदेश दिया है।

23 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज-
यूपी में कोरोना के मामलों में घटोतरी को देखते हुए योगी सरकार ने सभी कॉलेजों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखने को कहा गया है।
इन बातों पर रखना होगा खास ध्यान-
- छात्र के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतू एप डाउनलोड होना चाहिए
- सभी छात्रों को फेस कवर मास्क और सैनिटाइजर रखना होगा
- कक्षाओं में 50 फीसदी ही विद्यार्थी रहेंगे
- सोशल डिस्टेंसिंग का पलान करना होगा
- WHO ने की थी योगी सरकार की सराहना
कोरोना की रोकथाम की रणनीति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने योगी सरकार की सराहना की थी। WHO ने बताया था कि कोरोना पीड़ित मरीजों के संपर्क में आए करीब 93 फीसदी लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना की रफ्तार पर रोक लगाई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal