यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7657 केंद्र बनाए गए हैं। इसकी सूची सभी डीआईओएस के पोर्टल पर भेज दी गई है। वह सोमवार को इसे नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर देंगे और फिर 14 नवंबर तक आपत्ति लेंगे। उन आपत्तियों का निस्तारण 23 नवंबर तक पूरा करना होगा।
यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हुई थी। इस बार निर्धारित मानकों पर 25 सितंबर तक प्रधानाचार्यों से ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। उसके बाद तहसील स्तरीय कमेटी ने जांच की। केंद्र बनाने के लिए विद्यालय के संसाधन और उपलब्धि के अनुसार अंक निर्धारित किए गए थे। उन अंकों के आधार पर केंद्र बनाने की प्रक्रिया की गई। जांच के बाद 7657 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार बच्चों की संख्या कम है और राजकीय विद्यालयों में छात्र आवंटन ज्यादा किया गया है। इसलिए केंद्रों को संख्या कम हो गई है। वैसे केंद्रों की अंतिम सूची सात दिसंबर को जारी होगी। तब तक केंद्रों की संख्या घट- बढ़ सकती है।
केंद्र बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। तहसील स्तरीय कमेटी से डाटा फीडिंग होने के बाद जिले स्तरीय कमेटी के परीक्षण के लिए उसे डीआईओएस के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। सोमवार को सभी डीआईओएस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर केंद्रों की सूची चस्पा कर दी जाएगी।
उस सूची को देखकर प्रधानाचार्यों से ऑनलाइन आपत्ति ली जाएगी। आपत्ति 14 नवंबर तक की जा सकती है। उसके बाद उसका परीक्षण करके 23 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण होगा। फिर 27 नवंबर तक जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से छात्र आवंटन सहित केंद्रों का अनुमोदन होगा। उसके बाद दाे दिसंबर तक पुन: आने वाली आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और सात दिसंबर तक केंद्र निर्धारण फाइनल हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal