कानपुर: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री का जो भी कार्यक्रम शेड्यूल्ड है। समयबद्ध तरीके से सभी कार्यक्रम पूरे होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर भी पुलिस कमिश्नर, डीएम और मंडलायुक्त से जानकारी की।
कानपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। इससे पहले सीएम ने पीएम के जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी तरीके की कोई समस्या ना हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए।
जनसभा के दौरान शहर में जाम की स्थिति न हो। लोगों को जनसभा स्थल तक पहुंचने के लिए सबसे नजदीक पार्किंग की व्यवस्था की जाए। बैठक में सांसद देवेंद्र सिंह बोले, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, महापौर प्रमिला पांडे, विधायक नीलिमा कटिहार, विधायक महेश त्रिवेदी, एमएलसी अरुण पाठक, जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, वीपीएन पासवान मौजूद रहे।
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
गर्मी से बचाव को लेकर हर ब्लॉक में पानी और कूलर की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने शहर के अंदर चल रही प्रस्तावित विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास को लेकर भी अधिकारियों से प्रगति पूछी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संतोष जताया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री का जो भी कार्यक्रम शेड्यूल्ड है। समयबद्ध तरीके से सभी कार्यक्रम पूरे होने चाहिए।
गलत हेलीपैड पर उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान बड़ी चूक फिर सामने आई। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर प्रधानमंत्री के लिए तैयार किए गए हेलीपैड पर उतर गया। वहीं, एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ट्रायल लैंडिंग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के लिए अलग हेलीपैड तैयार किया गया था। स्वागत के लिए सभी अधिकारी भी मुख्यमंत्री के लिए तैयार हेलीपैड पर खड़े थे। गलत हेलीपैड में उतरने पर अधिकारियों के हड़कंप मच गया |
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
