नैट पर भी प्रदूषण की छाया का असर रहा। इस कारण एनसीआर में बच्चों के टेस्ट स्थगित कर दिए गए हैं। मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ समेत कई जिलों में टेस्ट बाद में होगा। हालांकि लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, बरेली मंडल में टेस्ट शुरू हो गए हैं।
यूपी लखनऊ में परिषदीय विद्यालयों में छात्रों के पठन-पाठन के आकलन के लिए सोमवार से निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) की शुरुआत हुई है। वहीं एनसीआर में प्रदूषण के कारण मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर में स्कूल बंद हैं। इससे इन जिलों में नैट स्थगित कर दिया गया है।
सोमवार से लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर व बरेली मंडल के जिलों में टेस्ट की शुरुआत हुई। पहले दिन कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों का टेस्ट हुआ। पहले दिन टेस्ट में लगभग 80 फीसदी बच्चे शामिल हुए। पहला दिन होने के कारण विद्यार्थियों की सूचना भरने व ओएमआर शीट को लेकर थोड़ी दिक्कत आई।
परख एप पर सिंक कराने में दिक्कत आई
कुछ जगह पर पैकेट में ओएमआर शीट कम मिली और डाटा भी परख एप पर सिंक कराने में दिक्कत आई। सहारनपुर मंडल में टेस्ट नहीं हुआ। इसी क्रम में 26 नवंबर को इन्हीं मंडल में कक्षा चार से आठ के विद्यार्थियों का टेस्ट होगा।
टेस्ट की समय सारिणी बाद में जारी की जाएगी
27 व 28 नवंबर को गोरखपुर, वाराणसी, चित्रकूट, अलीगढ़ व झांसी मंडल में टेस्ट होगा। इस दिन मेरठ मंडल में प्रस्तावित टेस्ट स्थगित रहेगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि स्थगित टेस्ट की समय सारिणी बाद में जारी की जाएगी।