यूपी बोर्ड परीक्षा आज से

कानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 129 केंद्र बनाए गए हैं। 96121 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में 7172 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। इस बार कुल 96121 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। ये छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में बनाए गए 129 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए 7172 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:15 बजे तक और दूसरी में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी। गुरुवार को पहले दिन हाईस्कूल के छात्र पहली पारी में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा देंगे।

दूसरी पारी में वाणिज्य की परीक्षा होगी। वहीं, इंटरमीडिएट के छात्र पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी में हिंदी या सामान्य हिंदी की परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार 50434 छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देंगे। इनमें 26036 बालक और 24398 बालिकाएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में 45687 छात्र बैठेंगे। इनमें 24176 बालक और 21511 बालिकाएं शामिल हैं। सीसीटीवी कैमरों से अधिकारी परीक्षा की निगरानी करेंगे। परीक्षा के मद्देनजर जिले को 11 जोन और 21 सेक्टरों में बांटा गया है। निगरानी की जिम्मेदारी 11 जोनल, 21 सेक्टर, 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कक्ष निरीक्षकों को बार कोड वाला ड्यूटी कार्ड दिया गया है।        

छात्रों को मिलेंगी बार कोड वाली कॉपियां
पहली बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा के लिए बार कोड वाली कॉपियों का इस्तेमाल करने जा रहा है। इन कॉपियों के इस्तेमाल करने के पीछे मंशा यह है कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके। साथ ही एक जिले की कॉपी दूसरी जगह इस्तेमाल नहीं हो सकेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com