रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आज 22वां दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल होंगे। इस मौके पर 94 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के आज होने वाले 22वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां रविवार को पूर्वाभ्यास में परखी गईं। कुलपति के साथ कदमताल करते कार्यपरिषद व विद्यापरिषद के सदस्य अटल सभागार पहुंचे। यहां सभी अपने निर्धारित स्थान पर बैठे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सांकेतिक रूप से सम्मानित किया गया। सोमवार को 94 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। रविवार को हुए पूर्वाभ्यास में कुलपति प्रो. केपी सिंह, विद्यापरिषद, कार्यपरिषद सदस्य, प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
सभागार में कुलपति ने सभी से कार्यक्रम में सहयोग करने व निर्धारित शेड्यूल से कार्य करने के लिए कहा। पूर्वाभ्यास में विद्यार्थियों को सांकेतिक उपाधि व स्वर्ण पदक देने की प्रक्रिया दोहराई गई। इसमें सजीव प्रसारण की व्यवस्था को भी देखा गया।
तीन नंबर गेट से मिलेगा प्रवेश
पूर्वाभ्यास से पूर्व कुलपति कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कुलपति ने कार्यक्रम के बारे में बताया। कहा कि समारोह सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इसमें 187 शोधार्थियों को शोध उपाधि प्रदान की जाएगी। पार्किंग की व्यवस्था आरआईएफ भवन के सामने की गई है। इसमें अतिथियों का वाहन सभागार गेट तक जाएगा, इसके बाद उसे पार्किंग में ही लगाया जाएगा। वीआईपी को एक व विद्यार्थियों को तीन नंबर गेट से प्रवेश दिया जाएगा।
छात्राएं प्रस्तुत करेंगी कुलगीत-विवि के सांस्कृतिक क्लब के विद्यार्थी वंदे मातरम, पर्यावरण गीत चलो मिलके लेते हैं यह कसम, एक पेड़ तुम लगाओ और एक हम… व कुलगीत का गायन करेंगे। वहीं कुलपति के आगमन पर स्वागत गीत गाया जाएगा।
कुलसचिव करेंगे शोभायात्रा की अगुवाई
दीक्षांत समारोह की शुरुआत में निकलने वाली शोभयात्रा की अगुवाई कुलसचिव करेंगे। पूर्वाभ्यास में प्रवेश के दौरान सबसे आगे कुलसचिव, वित्त अधिकारी, विद्यापरिषद, कार्यपरिषद, डीन, कुलपति, कार्यक्रम अध्यक्ष कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि रहे। वहीं, लौटते समय कुलसचिव सबसे पीछे रहे। कुलपति प्रो. केपी सिंह कार्यपरिषद के सदस्यों के साथ ई-गोल्फ कार्ट से अटल सभागार तक पहुंचे। यहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। ई-गोल्फ कार्ट से आवागमन किया जा सकेगा।
राज्यपाल तीन प्रोजेक्ट का करेंगी शिलान्यास
कार्यक्रम में राज्यपाल पीएम उषा से मिले 100 करोड़ रुपये से तैयार होने वाले डिजिटल लर्निंग हब, इंटरनेशनल ट्रांजिट छात्रावास व इन्क्यूबेटिंग पायलट फैसिलिटी का शिलान्यास करेंगी। वह सभागार में 11 बजे पहुंचेंगी, जहां विद्यार्थियों को सम्मानित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किट वितरित करेंगी। अपराह्न 2:30 बजे वह एअरपोर्ट रवाना होंगी। उनके साथ कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री व मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
सुरक्षा घेरे में रहेंगी राज्यपाल, थमेगा यातायात
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बरेली कार्यक्रम के दौरान विशेष सुरक्षा घेरे में रहेंगी। तीन सौ पुलिसकर्मियों समेत कई अधिकारी ड्यूटी में लगाए गए हैं। इनकी पुलिस लाइन में रविवार को ब्रीफिंग कर ड्यूटी बांटी गई।
एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने बताया कि दो एएसपी, सात सीओ समेत करीब तीन सौ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है।
इन्हें एयरपोर्ट, रुहेलखंड विवि व रास्ते के प्वाइंट पर तैनाती दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के आने और जाने के वक्त उनका काफिला गुजरने के दौरान यातायात को कुछ देर के लिए रोका जाएगा। पीलीभीत बाइपास पर बाकी समय यातायात यथावत चलता रहेगा।