बरेली में नाथ महोत्सव का आयोजन आईवाईआरआई परिसर में होगा। इसके लिए शासन ने 40 लाख रुपये आंवटित किए हैं। शहर को सजाने, संवारने और शिवमय करने का काम शुरू हो गया है।
बरेली में मार्च के पहले सप्ताह में नाथ महोत्सव आयोजित करने की तैयारी है। शासन ने इसके लिए 40 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महोत्सव में शामिल होंगे। शहर को सजाने, संवारने और शिवमय करने का काम तेजी के साथ शुरू हो चुका है। चौराहे शिव को समर्पित किए गए हैं। सात शिव मंदिरों की ओर जाने वाली 11 सड़कों के चौड़ीकरण, सुंदरीकरण व नवीनीकरण का काम चल रहा है। इनमें से तीन सड़कों का काम पूरा भी हो गया है।
नाथ महोत्सव आईवाईआरआई परिसर में होगा। प्रशासन ने आईवीआरआई प्रबंधन से मार्च के पहले सप्ताह के लिए परिसर मांगा है। इसके लिए पांच, छह व सात मार्च की तिथि प्रस्तावित की गई है। हालांकि, तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है। सीएम के कार्यक्रम के मुताबिक इसमें बदलाव हो सकता है।
भगवान शिव का होगा गुणगान 
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह ने बताया कि महोत्सव से शहर शिवमय हो जाएगा। महोत्सव के मंच पर सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। भगवान शिव का गुणगान किया जाएगा। शासन ने 40 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। 
जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक परिषद आयोजन की जिम्मेदारी संभालेगा। इस बीच लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अभिनेष कुमार ने बताया कि त्रिबटीनाथ मंदिर के दो मार्गों का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है। अब रामलीला मैदान से हाटमैन कॉलेज की सड़क का निर्माण शुरू हुआ है। आठ मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं। जल्द ही उनके लिए भी वर्क ऑर्डर जारी होंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
