वाराणसी: बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन

केंद्र सरकार ने सतीश कुमार को उत्तर-मध्य रेलवे, प्रयागराज का महाप्रबंधक और उसके बाद ट्रैफिक एवं रोलिंग स्टाक, रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाया। अब उनके सेवाकाल को विस्तारित करते हुए भारतीय रेलवे के सर्वोच्च अधिकारी चेयरमैन व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदासीन किया गया है।

रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का पदभार ग्रहण करने से पहले सतीश कुमार ने बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। भारतीय रेलवे के ट्रैफिक एवं रोलिंग स्टाक के सदस्य सतीश कुमार को गत 27 अगस्त को रेलवे का चेयरमैन व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह एक सितंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।

रेलवे के अफसरों ने बताया कि नए चेयरमैन ने गंगा दर्शन कर भी आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले वह मार्च महीने में बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने आए थे। सतीश कुमार ने बनारस रेल इंजन कारखाना में कई वर्षों तक विभिन्न पदों पर सेवा दी है।

वह गोरखपुर, पटियाला में सेवा देने के बाद उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के डीआरएम रहे। एसडीजीएम, एनडब्ल्यूआर के पद पर वह जयपुर में भी सेवा दे चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com