भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है। समय-समय पर नई सुविधाओं के जरिये यात्रियों को लाभ पहुंचाया जाता है। इसी क्रम में आईआरसीटीसी की विशेष भारत गौरव ट्रेन 14 सितंबर को आगरा कैंट से चलेगी, जो श्रद्धालुओं को विभिन्न मंदिरों में दर्शन कराएगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) भारत गौरव विशेष ट्रेन का संचालन 14 सितंबर से शुरू करेगा। कोलकाता गंगासागर यात्रा के नाम से संचालित इस ट्रेन के जरिये श्रद्धालुओं को विभिन्न मंदिरों के दर्शन व भ्रमण कराया जाएगा। 14 सितंबर को आगरा कैंट स्टेशन से रवाना होगी। 23 सितंबर तक यात्रियों को विभिन्न मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन के जरिये यात्री जसडीह का बैद्यनाथ मंदिर, गया का विष्णुपद मंदिर, जगन्नाथ मंदिर व कोणार्क मंदिर, पुरी के स्थानीय मंदिर, गंगासागर, कोलकाता के काली मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या के श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे।
ट्रेन में स्लीपर, तृतीय वातानुकूलित और द्वितीय वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे। यात्रियों को होटलों में ठहरने की सुविधा मिलेगी। इच्छुक लोग आईआरसीटीसी कार्यालय या इसकी वेबसाइट से बुकिंग करा सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal