रोजा में मेगा ब्लॉक के कारण निरस्त की गईं ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। अगले दो दिनों में सभी ट्रेनों का संचालन बहाल हो जाएगा। निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
शाहजहांपुर के रोजा में एक माह से चल रहा मेगा ब्लॉक मंगलवार रात 12 बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद निरस्त और डायवर्ट की गईं लखनऊ-दिल्ली व देहरादून-लखनऊ रूट की सभी 54 ट्रेनें रफ्तार भरने लगेंगी। 22 ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू हो रहा है।
रोजा में जुलाई के पहले सप्ताह से मेगा ब्लॉक शुरू हुआ था। 20 से 31 जुलाई तक ट्रेनों का निरस्तीकरण और डायवर्जन किया गया। इससे बरेली होते हुए गुजरने वाली 54 ट्रेनें प्रभावित रहीं। रोजाना औसतन 10-12 हजार यात्रियों ने परेशानी झेली। ब्लॉक के कारण निरस्त रहीं 16 ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। 22 ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। लंबी दूरी की शेष 14 ट्रेनें बुधवार और बृहस्पतिवार से रफ्तार भरने लगेंगी।
वहीं, रोक-रोककर चलाई जा रहीं दो ट्रेनों का संचालन भी नियमित हो जाएगा। इसी माह रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रोजा में रिमॉडलिंग का काम पूरा हो गया है। सात अगस्त तक सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।
आज से चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
22423/24 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14307/08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, 15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15119/20 जनता एक्सप्रेस, 14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस, 13257/58 जनसाधारण एक्सप्रेस, 15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15531/32 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।
दो दिनों में इनका भी शुरू हो जाएगा संचालन
सात अगस्त से 15623/24 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस, 15211/12 जननायक एक्सप्रेस, 22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 12203/04 गरीबरथ एक्सप्रेस और आठ अगस्त से 14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस, 12407/08 कर्मभूमि एक्सप्रेस भी रफ्तार भरने लगेंगी।
आठ और नौ अगस्त को निरस्त रहेगी डबल डेकर एक्सप्रेस
बरेली। लखनऊ जंक्शन की लाइन नंबर तीन पर मरम्मत कार्य के कारण रेलवे ने आठ और नौ अगस्त को 12583/84 लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। ब्लॉक के कारण कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हाेंगी, लेकिन इनका संचालन बरेली होते हुए नहीं किया जाता है।