अलीगढ़ के गुलवीर को यूपी एथलेटिक्स पुरूष टीम की कमान

प्रतियोगिता में बतौर कप्तान गुलवीर सिंह 5,000 और 10,000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। इसी जिले के 200 मीटर दौड़ में जय शिव दौड़ेंगे। महिला वर्ग में नीरू पाठक को भी चुना गया है।

पंचकूला हरियाणा में 27 से 30 जून तक होने वाली 63वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अलीगढ़ के गुलवीर सिंह को यूपी एथलेटिक्स पुरुष टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, एएमयू के स्कूल के व्यायाम शिक्षक शमशाद निसार आजमी को यूपी टीम के मुख्य प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रतियोगिता में बतौर कप्तान गुलवीर सिंह 5,000 और 10,000 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। इसी जिले के 200 मीटर दौड़ में जय शिव दौड़ेंगे। महिला वर्ग में नीरू पाठक को भी चुना गया है। नीरू ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 19वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 

यूपी एथलेटिक्स संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि पंचकूला में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स शिविर में होगा, जो 26 जुलाई से 11 अगस्त तक लगेगा। इसके बाद चयनित टीम 33वीं ओलंपियाड पेरिस में हिस्सा लेने जाएगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने कहा कि पहली बार अलीगढ़ से किसी राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे अलीगढ़ के खिलाड़ियों में में खुशी की लहर दौड़ गई है।

कौन हैं गुलवीर 
हाल ही में अमेरिका के पोर्टलैंड में 5000 मीटर दौड़ में गुलवीर के नया कीर्तिमान बनाया था। चीन के हांगझाऊ में 19वें एशियन गेम्स में अलीगढ़ के गुलवीर सिंह ने 10 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया था। छर्रा के गांव सिरसा के गुलवीर सिंह ने एशियन गेम्स में 28.17 मिनट में 10 हजार मीटर दौड़ पूरी करके कांस्य पदक जीता था। वह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात हैं। गुलवीर प्रदेश और राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 से ज्यादा पदक जीत चुके हैं।  उत्तर प्रदेश दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने पर 75 लाख रुपये का चेक प्रदान किया था। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com