निलंबित बैंक अफसर ने जीएम का दफ्तर में लगाई आग

बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन रोड शाखा में सहायक प्रबंधक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। हालांकि उसी दिन उसे जमानत मिल गई लेकिन बैंक प्रबंधन ने उसे निलंबित कर दिया था। कार्रवाई से नाराज होकर उसने जीएम का दफ्तर फूंक दिया। 

दिल्ली मेट्रो में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भद्दी टिप्पणी लिखने वाले बैंक अफसर अंकित गोयल ने बुधवार को अपनी ही बैंक के महाप्रबंधक दफ्तर में आगजनी कर दी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों आग बुझाई। बैंक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपी है, वहीं मामले में पुलिस ने बैंक के उपमहाप्रबंधक की ओर से मामले में कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बुलंदशहर निवासी अंकित गोयल बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन रोड शाखा में सहायक प्रबंधक है। पिछले महीने अंकित उस समय चर्चा में आया था, जब उसकी फुटेज मेट्रो में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी लिखते मिली थी। दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बरेली से अंकित को गिरफ्तार किया। उसी दिन अंकित को जमानत मिल गई लेकिन बैंक प्रबंधन ने उस पर विधिक कार्रवाई कर निलंबित कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर बुधवार को अंकित सुबह करीब 8:30 बजे बड़े डाकघर के पास स्थित बैंक के महाप्रबंधक के दफ्तर में पहुंचा। 

दर्ज हुई रिपोर्ट के मुताबिक अंकित को वहां मौजूद गार्ड व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने रोका लेकिन वह जबरन अंदर घुस गया। इसके बाद जीएम के चैंबर में आग लगा दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसको बैंक ने पुलिस को सौंपा है। वहीं अब मामले में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुबह फूंक दी थी पत्नी की स्कूटी
आरोपी प्रेमनगर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह से ही वह हंगामा कर रहा था। उसने पत्नी की स्कूटी में भी आग लगा दी। इसके बाद गुस्से में घर से निकलकर बैंक चला गया। वहां जाकर उसने वारदात को अंजाम दे दिया।

दिल्ली से लेकर बुलंदशहर व बरेली में मुकदमे
आरोपी अंकित गोयल के खिलाफ मुख्यमंत्री केजरीवाल पर अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर बयानबाजी, दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर आपत्तिजनक कथन लिखने, सरकार संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज है। इसमें उनकी गिरफ्तार भी क्षेत्रीय कार्यालय से हो चुकी है। 

इसके अलावा निलंबन से परेशान होकर 28 मई को बुलंदशहर की शाखा में जाकर बैंक के कैशियर संजय सिंह के साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यव्हार किया था। इस मामले में भी बुलंदशहर में रिपोर्ट दर्ज हुई और आरोपी अंकित जमानत पर छूटा। इसके बाद अब बरेली की शाखा में आरोपी ने आगजनी कर दी, जिसमें भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है।

इंस्पेक्टर कोतवाली डीके शर्मा ने बताया कि अंकित गोयल ने ही महाप्रबंधक के कक्ष में जाकर आगजनी की है। इसके प्रमाण मिले हैं, तहरीर मिलेगी तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद अंकित विकास भवन में सीडीओ के दफ्तर पहुंचा था। वहां भी वह खुराफात के मूड में था पर कर्मचारियों के जुटने पर चला आया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com