यूपी की अखिलेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सोमवार को 20 आईएएस अफसरों और 22 जिलों के कप्तान समेत सूबे के 204 अफसरों को इधर से उधर कर दिया। इनमें 62 आईपीएस अफसर, 96 पीसीएस अफसर व 26 पीपीएस अफसर शामिल हैं।
अलीगढ़, वाराणसी व शाहजहांपुर में नए डीएम की तैनाती की गई है जबकि देवीपाटन, लखनऊ व आजमगढ़ मंडल में नए कमिश्नर की तैनात किए गए है। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में प्रमुख सचिव द्वितीय टी. वेंकटेश को लखनऊ का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।
महेश गुप्ता के हटने के बाद से लखनऊ के मंडलायुक्त का पद खाली चल रहा था। वहीं, बिजली के मोर्चे पर बेहतर नतीजे देने वाले प्रमुख सचिव ऊर्जा व बिजली निगमों के चेयरमैन संजय अग्रवाल का कद बढ़ाते हुए सरकार ने उन्हें अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास की भी कमान सौंप दी है।
हाल ही में लखनऊ के मंडलायुक्त व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटाए गए महेश गुप्ता मनचाही पोस्टिंग पाने में नाकाम रहे। वेटिंग में चल रहे महेश गुप्ता को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।