सीएम योगी आदित्यनाथ आज काशी आएंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे के बीच रूट डायवर्ट प्रभावित रहेगा। काशी में मुख्यमंत्री भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंध संचालन समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज वाराणसी पहुंचेंगे। रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंध संचालन समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करेंगे। शाम को सर्किट हाउस में उनका विश्राम रहेगा। कार्यक्रम के अनुसार शाम करीब चार बजे मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे।
तीन घंटे लागू रहेगा रूट डायवर्जन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन और भ्रमण के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पांडेय ने शहरवासियों से अपील की है कि दोपहर तीन बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल, फुलवरिया फ्लाईओवर, लहरतारा, चांदपुर, मुढ़ैला, रोहनिया मार्ग का इस्तेमाल न करें।
इसके बजाय वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बीएचयू से कचहरी-हरहुआ जाने वाले लंका, कमच्छा, सिगरा, मलदहिया, अधांपुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर से अंडरपास रिंग रोड जा सकते हैं।
वहीं, मंडुवाडीह से कचहरी और हरहुआ जाने वाले आकाशवाणी, रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, अंधरापुल, चौकाघाट, पुलिस लाइन चौराहा, अर्दली बाजार होते हुए बाबतपुर की ओर से जा सकते हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले मंडुवाडीह, चांदपुर, लोहता, जंसा, बड़ागांव होते हुए एयरपोर्ट जा सकते हैं।
पांच से छह बजे के बीच यहां डायवर्जन
शाम पांच बजे से छह बजे के बीच सर्किट हाउस, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और वापसी में सर्किट हाउस तक रूट डायवर्ट रहेगा। एडीसीपी यातायात के अनुसार गौदोलिया/रामापुरा से कचहरी और बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, जयसिंह चौराहा, मलदहिया, मरीमाई, अंधरापुल, नदेसर, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल तिराहा होते हुए गिलट बाजार की तरफ जाएंगे।