मार्च के खत्म होते-होते प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बदलाव देखे जा रहे हैं। झांसी में पारा 40 डिग्री पार कर गया तो मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है।
गुजरते मार्च के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है। एक तरफ दिन भर तीखी धूप के तेवर बरकरार रहे। दूसरी ओर, देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-आंधी अपना असर दिखाने लगी। झांसी में दिन का तापमान 40 डिग्री पार कर गया तो शाम को यहां पर दो मिमी से अधिक बारिश भी हुई।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, ईरान के आसपास स्थित पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम राजस्थान पर चक्रवातीय असर काम कर रहा है। इसके चलते शनिवार को प्रदेश के पश्चिमोत्तर व दक्षिणी भाग में बूंदाबांदी के साथ छिटपुट वर्षा के आसार हैं। कहीं-कहीं 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है। बदले मौसम के चलते पारे में दो-चार दिन तक क्रमिक गिरावट दर्ज हो सकती है।
इन इलाकों के लिए आंधी तेज हवाओं का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक कुछ इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास शामिल हैं।