उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 6743 नए रोगी मिले हैं। यह अभी तक एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले बीती छह सितंबर को 6777 मरीज मिले थे। सितंबर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने और तेजी पकड़ी है। बीते आठ दिनों में ही 47,780 नए रोगी सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर 2,11,170 (75.8 फीसद) रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में 73 और लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 4047 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस 63256 हैं। अब राज्य में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 2,78,473 पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1,43,184 लोगों की कोरोना जांच की गई। अभी तक प्रदेश में कुल 67,73,289 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटे में जिन 73 लोगों की मौत हुई, उनमें लखनऊ के नौ, प्रयागराज के छह, कानपुर के चार, गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, महाराजगंज, उन्नाव व रायबरेली के तीन-तीन, मेरठ, झांसी, बलिया, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, सुल्तानपुर, चंदौली व फतेहपुर के दो-दो, सहारनपुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, आगरा, आजमगढ़, गाजीपुर, गोंडा, पीलीभीत, संतकबीरनगर, अमरोहा, मीरजापुर, संभल, अमेठी, फर्रुखाबाद, औरैय्या, बलरामपुर व चित्रकूट का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
यूपी में जो 6743 नए मरीज मिले हैं, उनमें लखनऊ में 887, कानपुर में 431, प्रयागराज में 306, गोरखपुर में 287, वाराणसी में 200, गाजियाबाद में 232, नोएडा में 236, बरेली में 144, मुरादाबाद में 122, अलीगढ़ में 156, मेरठ में 232, सहरानपुर में 172, झांसी में 85, देवरिया में 83, बलिया में 84, बाराबंकी में 159, अयोध्या में 131, जौनपुर में 44, शाहजहांपुर में 107, रामपुर में 121, कुशीनगर में 79, आगरा में 88, आजमगढ़ में 38, महाराजगंज में 108, गाजीपुर में 41, हरदोई में 81, गोंडा में 59, लखीमपुर खीरी में 68, मथुरा में 71, मुजफ्फरनगर में 111, बस्ती में 49, पीलीभीत में 57, बुलंदशहर में 56 मरीज शामिल हैं।
इसी प्रकार इटावा में 80, सीतापुर में 21, उन्नाव में 56, सिद्धार्थनगर में 33, सुल्तानपुर में 64, बहराइच में 49, प्रतापगढ़ में 69, चंदौली में 78, बिजनौर में 32, संतकबीरनगर में 13, अमरोहा में 41, सोनभद्र में 17, हापुड़ में 26, बदायूं में 52, फिरोजाबाद में 40, मैनपुरी में 105, कन्नौज में 42, मऊ में 62, रायबरेली में 49, मीरजापुर में 16, संभल में 21, ललितपुर में 50, अमेठी में 77, जालौन में 23, फर्रुखाबाद में 39, फतेहपुर में 29, औरैय्या में 76, शामली में 50, कानपुर देहात में 20, बांदा में 55, भदोही में 11, बलरामपुर में नौ, एटा में 38, कौशांबी में 40, कासगंज में 16, अंबेडकरनगर में 23, बागपत में 11, चित्रकूट में 30, श्रावस्ती में आठ, हमीरपुर में 20, हाथरस में 15 और महोबा में 12 नए मरीज मिले हैं।
लखनऊ में सबसे ज्यादा और बागपत में सबसे कम रोगी : यूपी में इस समय लखनऊ में सबसे ज्यादा 8661 एक्टिव केस हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर में 4068, तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 3459 एक्टिव केस हैं। सबसे कम 111 रोगी बागपत में हैं। इसके अलावा हाथरस में 123 और महोबा में 130 एक्टिव केस हैं।
इटावा सफारी में तीन अफसरों के बाद 11 और संक्रमित मिले : इटावा सफारी पार्क में निदेशक बीके सिंह सहित तीन अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मंगलवार को सभी कर्मचारियों व उनके स्वजन के सैंपल लेकर जांच की गई। यहां कुल 124 लोगों में से 11 और कर्मचारी संक्रमित मिले। बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से सफारी में खलबली मची है। हालांकि प्रबंधन ने आम लोगों के लिए सफारी खोलने का फैसला कायम रखा है। निदेशक के मुताबिक वन्य जीवों को कोई खतरा नहीं है।