कुछ समय से देश के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रहा जुर्म का सिलसिला अब और भी तेजी पकड़ता जा रहा है। लेकिन हाल ही में कुछ राहत भरी खबर सुनने को मिली है। जी हां थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि 14 और 15 मार्च को मनोहर पुर रामपुर डाबी गांव में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से एक महिला सहित चार लोगों की जान जा चुकी है। मुन्नालाल के विरुद्ध इस संबंध में केस दर्ज किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार उसे मंगलवार शाम क्षेत्र के विजय सिंह इंटर कॉलेज (Vijay Singh Inter College) के पास से हिरासत में लिया जा चुका है, और उसकी निशानदेही पर दस पेटी अवैध देशी शराब तथा दो लीटर ओपी रसायन बरामद किया गया।
जंहा इस बात का पता चला है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव के बब्लू यादव से अवैध शराब और रसायन लेकर बेचा करता था। कुछ दिन पहले उसने बाबूलाल पटेल को शराब बेची थी और यही शराब बाबूलाल पटेल ने कुछ लोगों को बेचीं गई थी, जिनमें से कुछ लोगों की उसे पीने से जान चली गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal