आईएस आतंकी मॉड्यूल के सामने आने के बाद गुरुवार सुबह एनआईए व एटीएस की टीम ने पंजाब और उत्तर प्रदेश के 7 ठिकानों पर फिर से छापेमारी की है। एनआईए के आईजी ने इसकी पुष्टि कर दी है।
एनआईए और एटीएस की टीम अमरोहा के गांव खेड़ी में संदिग्ध गुफरान के घर छापा मारने पहुंची। बीते आधे घंटे से परिजनों व गुफरान से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार रात जिले में पहुची एनआईए व एटीएस की टीमों ने गुरुवार को दिन निकलते ही कार्रवाई शुरु कर दी। लगभग पौने आठ बजे टीम नोगावा सादात के गांव खेड़ी में पहुच गई तथा यहां संदिग्ध गुफरान के घर छापा मार दिया। इस दौरान नोगावा सादात पुलिस भी टीम के साथ रही।
खुफिया एजेंसियों ने संदिग्ध गुफरान व उसके परिजनों को घर मे कैद कर लिया तथा पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने गुफरान के घर को घेर लिया था। इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया।
मेघालय में 36 दिनों बाद बरामद हुआ एक शव, 15 खनिक फंसे थे खदान में, मचा हडकंप
दिन निकले जब गांव में गाड़ियों का काफिला पहुचा तो लोग सकते में आ गए। परंतु जैसे ही टीम ने गुफरान के घर को घेरा तो सारा माजरा समझ मे आ गया। क्योंकि गुफरान को एनआईए पहले पूछताछ के लिए दिल्ली बुला चुकी है।
बता दें कि संदिग्ध आतंकी मुफ्ती सुहैल के मोबाइल में गुफरान का नम्बर मिला था तथा दोनों की फोन पर भी बात होती थी। गुफरान भी मौलवी है तथा अमरोहा व मुरादाबाद के मदरसों में पढ़ा था। फिलहाल वह घर पर ही है तथा अपने पिता के साथ आटा चक्की चलाता है। फिलहाल टीम गांव में मौजूद है।