UP: खुलेआम रिश्वत लेते दिखे लेखपाल

कमरा नंबर 9 में लेखपाल का जांच के नाम खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने एसडीएम को शिकायत पत्र दिया है।

एक तरफ जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए दिन प्रतिदिन नए नए प्रयास कर रही है तो वहीं आए दिन सरकारी कर्मचारियों के घूसखोरी के शिकायत और वीडियो की वजह से सरकार को जमकर फजीहत भी झेलनी पड़ती है। ताजा मामला मुजफ्फनगर से सामने आया हैं जहां पर एक लेखपाल का घूस लेते वीडियों वायरल हुआ है।

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के जानसठ तहसील के कमरा नंबर 9 में लेखपाल का जांच के नाम खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने एसडीएम को शिकायत पत्र दिया है। जानसठ SDM ने नयाब तहसीलदार को जांच सौंपी है।

सरकारी कर्मचारियों के अन्दर सरकार का तनिक भी डर नही बचा हुआ है, जिसका जीता जागता उदाहरण मुजफ्फरनगर मे देखा जा सकता है। यह वीडियों दो दिन पुरानी बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि लेखपाल विपिन बिना घुस लिए रिपोर्ट नहीं भेज रहा था, पीड़ित लेखपाल को 2000 पहले भी दे चुका,दोबारा फिर जांच के नाम पर 1000 लिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com