एसिड अटैक में तीनों बहनें झुलस गई हैं. एक बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोंडा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के महिला सुरक्षा को लेकर किए तमाम दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. महिलाओं के खिलाफ हैवानियत की एक और वारदात गोंडा में हुई है. यहां सोते समय तीन सगी दलित बहनों पर एसिड अटैक हुआ है. एसिड अटैक में तीनों बहनें झुलस गई हैं. एक बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छत पर सोते समय हुआ एसिड अटैक
एसिड अटैक की ये सनसनीखेज वारदात परसपुर क्षेत्र के पसका गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के शख्स की तीन बेटियां छत पर सो रही थी. रात करीब दो बजे तीनों बहने चिल्लाते हुए नीचे आई. उनके पिता ने देखा कि बेटियों का चेहरा झुलसा हुआ था. बाद में पता चला कि बेटियों पर तेजाब फेंका गया है.
एक बहन की हालत गंभीर
आनन-फानन में तीनों बहनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक बहन की हालत गंभीर है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal