सेना में भर्ती का ऐसा जुनून…नहीं मिले वाहन तो बसों के शीशे तोड़कर घुसे, ट्रक-टैक्सी पर भी लदे युवा

पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए मंगलवार को भी यूपी से पांच हजार से अधिक युवा पहुंचे। इससे नगर में अफरातफरी का माहौल रहा। युवाओं ने पिथौरागढ़ जाने वाले ट्रक, टैक्सी और बस किसी को भी नहीं छोड़ा। पीलीभीत चुंगी से पांच किमी दूर बस्तिया तक उनका राज रहा। युवा सुबह से वाहनों को रोककर उनमें चढ़ते रहे।

पांच रोडवेज बसों के पीछे के शीशे तोड़कर युवा उनमें घुसे। दोपहर में प्रशासन ने मुनादी कराकर भर्ती बिहार के दानापुर में 26 नवंबर से एक दिसंबर तक बढ़ने और उसमें यूपी के युवाओं को शामिल होने का मौका मिलने की बात कही। इसके बाद युवा इस आदेश की प्रति अपने मोबाइल पर खीूंचकर जानने की कोशिश करते रहे।

पिछले चार दिन से पिथौरागढ़ में हो रही सेना भर्ती में मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी के युवा टनकपुर से होकर जा रहे हैं। इनमें ट्रेन से आने वाले युवा टनकपुर से टैक्सी और बसों से जा रहे हैं। ट्रेनों से सोमवार को जहां चार हजार युवा पहुंचे वहीं बस, टैक्सियां भी कम पड़ गईं और उन्हें होटल पैक होने से रेलवे स्टेशन, दुकानों के बाहर, पार्क आदि में रात बितानी पड़ी।

रातभर पुलिस और प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार सुबह बस्तिया के पास तक करीब पांच किमी हाईवे तक युवाओं की भीड़ दिखी और रोडवेज स्टेशन में बस आते ही वह उसमें टूट पड़े। नगर में जगह-जगह जाम लगता रहा।

एसडीएम आकाश जोशी, एआरटीओ नरेंद्र गौतम दूसरे दिन भी सड़कों पर उतर कर बस और वाहनों की व्यवस्था में जुटे रहे। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र गौतम पुलिस टीम के साथ जगह-जगह लगते जाम को खुलवाने में जुटे। एआरटीओ गौतम ने बताया कि पिथौरागढ़ और टनकपुर डिपो की दो-दो बसों के पीछे के शीशे तोड़कर युवा घुसे। इसमें ककराली गेट पर तीन और रोडवेज स्टेशन में एक बस के शीशे तोड़े गए।

प्रभारी कोतवाल ने बताया कि सुबह पांच बजे रोडवेज स्टेशन के पास युवाओं ने जाम लगा दिया। उन्हें बमुश्किल शांत किया। ककराली गेट, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी में युवाओं का ही बोलबाला रहा। पुलिस जाम खोलने के लिए तैनात रही। ट्रक, बस आते ही टूट पड़ने से अफरातफरी मचती रही। इस बीच खासी संख्या में युवा ट्रेन से लौटते भी नजर आए।

वाहन के इंतजार और दिक्कतों के बावजूद कई युवकों की टोलियां पूरे जोश में नजर आई। वह बोले वह हर संभव भर्ती में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं। इनमें अयोध्या से आए सूरज, किशन, नवीन, रविशंकर, वीरेंद्र, अंश, अमित आदि ने कहा कि वह पूरी तैयारी के साथ आए हैं और वह सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहते हैं। वह हर हाल में पिथौरागढ़ भर्ती में पहुंचना चाहते हैं। अंतिम समय तक वह प्रयास करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com