उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। पहाड़ से मैदान तक देर रात बारिश शुरू हो गई। इससे एक बार फिर तापमान में गिरावट आ गई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 31 जनवरी तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। 
आसमान में बादल छा गए, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। इस बीच चारों धाम के साथ ही चमोली के गोरसो, उत्तरकाशी में हर्षिल और दयारा के आसपास की पहाड़ियों पर रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। दूसरी ओर मसूरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग में बारिश शुरू हो गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज तल्ख रहेगा। इस दौरान 2000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
देहरादून में बारिश से गिरा तापमान
देहरादून में सोमवार रात से बारिश का दौर शुरू हो गया। दून व मसूरी में दिनभर बादल छाये रहने से दून शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे दर्ज किया गया। आज देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और चंपावत में बारिश की हो रही है। कुछ दिन पहले धूप और अब बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
आपदा प्रबंधन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश
अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 जनवरी को राज्य के पहाड़ी जनपदों में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर सहित कुछ स्थानों विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति होने की संभावना जताई गई है।
उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहते हुए अपने मोबाइल ऑन रखने व जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अधिकारी सावधानी, सुरक्षा और आवागमन में नियंत्रण की स्थिति बनाए रखने, आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने, एनएच, लोक निर्माण विभाग आदि को किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने के आदेश दिए। साथ ही आपदा की सूचना जनपद आपदा परिचालन केंद्र व टोल-फ्री नंबर 1077 पर देने के निर्देश दिए।
विभिन्न शहरों में तापमान
- शहर———अधि.———न्यून.
- देहरादून——-17.5———7.0
- उत्तरकाशी—-13.2———2.8
- मसूरी———-09.7———3.4
- टिहरी———-08.1———2.9
- हरिद्वार——16.9———9.1
- जोशीमठ——11.2———3.1
- पिथौरागढ़—-12.4———4.7
- अल्मोड़ा——10.2———3.1
- मुक्तेश्वर—–09.3———0.6
- नैनीताल——10.3———5.1
- यूएसनगर—–18.4———4.6
- चम्पावत——11.2———2.1
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal