UK के पूर्व CM हरीश रावत बोले, स्थानीय उत्पादों पर सरकार को जगाता रहूंगा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि राज्य के उत्पादों को बढ़ावा देने की मुहिम ढीली नहीं पड़ने दी जाएगी। प्रदेश की भाजपा सरकार को इस बारे में जगाने की कोशिश जारी रखी जाएगी। शुक्रवार को उन्होंने माल्टा खाओ प्रतियोगिता आयोजित की तो साथ ही उत्तराखंडी व्यंजनों की दावत भी दी। इस दावत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य के उत्पादों और व्यंजनों को लेकर अपने खास अंदाज की वजह से सरकार पर दबाव बनाने का मौका नहीं चूकते। शुक्रवार को अपने आवास पर उन्होंने माल्टा की दावत दी और प्रतियोगिता भी आयोजित की। माल्टा खाओ प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतियोगियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में प्रथम घोषित शिवाजी तिवारी ने तीन मिनट में 46 माल्टा खाए। पंकज ने इसी अवधि में 33 माल्टा खाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर रहे दिवाकर ने 32 माल्टा खाए। महिला वर्ग में तीन मिनट में 26 माल्टा खाने वाली मीना बिष्ट और उर्मिला थापा संयुक्त रूप से प्रथम घोषित की गईं। रेखा ढींगरा दूसरे और जसबीर कौर तीसरे स्थान पर रहीं। 

कांग्रेस में एका का संदेश

इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश अग्रवाल, विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल, प्रभुलाल बहुगुणा, मनमोहन मल्ल, नरेंद्र सिंह बिंद्रा, जोत सिंह बिष्ट, सतपाल ब्रहमचारी व गोदावरी थापली ने पहुंचकर पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश दिया। इन नेताओं ने पुरस्कार भी वितरित किए। ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर गायिका प्रियंका मेहरा ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांधा। 

बेरोजगारी को लेकर बोला हमला

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भाजपा सरकार से पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना भी की। उन्होंने कहा कि 2017 में उन्होंने सत्ता छोड़ी तो बेरोजगारी की दर 2.5 फीसद थी। अब यह बढ़कर 19.5 फीसद हो गई है। राज्य की आर्थिक स्थिति कोविड से और खराब हो चुकी है। डबल इंजन का लाभ आज तक नहीं मिल सका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com