UIDAI ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया ऐप लॉन्च किया

यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया ऐप लॉन्च किया है। प्राधिकरण ने यूजर्स को सलाह दी है कि वो अपने पुराने ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद ही नए ऐप को डाउनलोड करें। इस नए आधार ऐप को कई बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स का नाम, पता, जन्मतिथि, फोटोग्राफ आदि मेंशन होगा। साथ ही साथ ये नया ऐप किसी भी थर्ड पार्टी ऑर्गेनाइजेशन के ऐप को सपोर्ट नहीं करेगा।

mAadhaar को Google Play Store या App Store से सबसे पहले डाउनलोड कर लें। ये एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। डाउनलोड करने के बाद इसको पहली बार इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने आधार कार्ड को इस ऐप में रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको आधार कार्ड बनाते समय दिए गए मोबाइल नंबर के साथ ऐप को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको ऐप के सबसे ऊपर में दिए गए बैनर में दिए गए ‘रजिस्टर योर आधार’ पर टैप करना होगा।

इस पेज पर टैप करते ही आपको नया विंडो मिलेगा, जिसमें आपको अपने आधार नंबर को दर्ज करना होगा और OTP (वन टाइम पासवर्ड) के लिए इंतजार करना होगा। ओटीपी मिलते ही आप दिए गए विंडो में दर्ज करें। ऐसा करते ही आपका आधार कार्ड ऐप के साथ रजिस्टर हो जाएगा। ध्यान रहे की आपने पुराने ऐप को अपने डिवाइस से अनइंस्टॉल कर दिया हो। साथ ही साथ आप उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com