माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने ग्लोबल स्तर पर सभी पॉलिटिकल एडवर्टाइजिंग को रोकने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी कंपनी के CEO जैक डॉर्सी ने कुछ ट्वीट कर दी है। डॉर्सी ने कुछ ट्विट्स की सीरीज पोस्ट की है। इन ट्विट्स में डॉर्सी ने इस फैसले के पीछे के कारण को अच्छी तरह से समझाया है। उनके मुताबिक, इस तरह के विज्ञापन राजनीति के लिए बहुत बड़ा जोखिम साबित हो सकते हैं। डॉर्सी के इन ट्वीट्स के बाद Twitter पर कई लोगों ने कंपनी का समर्थन किया।
देखें ट्वीट्स:
1. Drew Emery नाम के एक व्यक्ति ने Twitter के इस कदम की सराहना की है। साथ ही Facebook से उसका फैसला पूछा है। आपको बता दें कि Facebook इससे पहले कह चुका है कि वो इस तरह विज्ञापनों को बंद नहीं करेगा।
https://twitter.com/jack/status/1189634360472829952?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1189790335850827776&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Fsocial-media-twitter-ceo-jack-dorsey-tweets-on-political-advertising-see-reactions-19713865.html
https://twitter.com/jack/status/1189634360472829952?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1189637231977402369&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Ftechnology%2Fsocial-media-twitter-ceo-jack-dorsey-tweets-on-political-advertising-see-reactions-19713865.html
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal