देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को सूर्यधार झील का लोकार्पण करेंगे। सूर्यधार झील मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। इस झील से 18 गांवों को सिंचाई और 19 गांवों को पेयजल मिलेगा जो कि पूरी तरह से ग्रैविटी आधारित होगा। सूर्यधार में निर्माणाधीन झील रिकार्ड समय में बनकर तैयार होने का दावा भी किया जा रहा है।

यह भी कहा जा रहा है कि यह झील आने वाले दिनों में देहरादून जिले में नए पर्यटन केंद्र के तौर पर भी उभरेगी। यहां पर सरकार की योजना नौकायन के साथ ही लोगों को प्रकृति का दीदार कराने व अन्य पर्यटन गतिविधियां संचालित करने की है। इस बहुउद्देशीय योजना के माध्यम से प्रति वर्ष सात करोड़ रुपये की बिजली की बचत भी होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal