TMKOC में ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने पर पहली बार Kajal Pisal ने तोड़ी चुप्पी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से अपने पीक पर रहा है। इस शो ने कॉमेडी की दुनिया में नया तूफान लेकर आया और टीआरपी पर भी सालों तक राज किया, लेकिन जब से दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो छोड़ा है, तब से TMKOC के फैंस उदास हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी का दर्शक पिछले 7 साल से इंतजार कर रहे हैं। मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा वकानी को लेकर चर्चा थी कि वह वापसी करेंगी। मगर अब ऐसा नहीं होने वाला है। दूसरी बार मां बनने के बाद ही दिशा ने क्लियर कर दिया था कि वह अब दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी।

TMKOC को मिलने वाली थी दयाबेन
बीते दिनों एक खबर आई थी कि मेकर्स ने दिशा वकानी के मना करने के बाद नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी है और उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस भी मिल गई है। कहा जा रहा था कि जिस एक्ट्रेस को नई दयाबेन के लिए चुना गया है वो जानी-मानी एक्ट्रेस काजल पिसल हैं।

नई दयाबेन के लुक टेस्ट की फोटो वायरल
यही नहीं, सोशल मीडिया पर काजल पिसल की कुछ लुक टेस्ट की फोटोज भी वायरल होने लगी थीं। फोटोज में वह दयाबेन के लुक में नजर आई थीं जिसके बाद फैंस मानने लगे थे कि शायद काजल ही तारक मेहता की दयाबेन हैं। अब दयाबेन का किरदार निभाने की अफवाहों पर काजल पिसल का पहला रिएक्शन सामने आया है।

2022 में दिया था ऑडिशन
काजल पिसल ने जूम को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ लफ्जों में कहा है कि वह तारक मेहता शो में दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी। उनका कहना है कि लुक टेस्ट की तस्वीरें असली हैं, लेकिन यह 3 साल पुरानी हैं। उन्होंने 2022 में दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन अभी तक उन्हें कोई कॉल नहीं आया।

काजल नहीं बनेंगी नया दयाबेन
एक्ट्रेस न बताया, “मैं पहले से ही झनक पर काम कर रही हूं, इसलिए यह पूरी तरह से गलत है। हां मैंने 2022 में दयाबेन के लिए ऑडिशन दिया था और अब वे तस्वीरें फिर से सामने आ रही हैं लेकिन मैं कन्फर्म करती हूं कि अभी यह खबर पूरी तरह से फर्जी खबर है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com